WELCOME TO ICSE HINDI STORY प्रश्नोत्तर – “बात अठन्नी की” प्रश्न: लेखक को पहली बार अठन्नी क्यों लौटानी पड़ी? उत्तर: लेखक जब दुकान पर साबुन खरीदने गया, तो उसने दो रुपये का नोट दिया और दुकानदार ने उसे एक रुपये पचास पैसे और एक अठन्नी लौटाई। लेखक भूलवश अठन्नी वहीं छोड़ आया। जब वह वापस गया, तो दुकानदार ने अठन्नी देने से साफ़ इनकार कर दिया। यह घटना लेखक के आत्म-सम्मान से जुड़ गई। प्रश्न: लेखक ने अठन्नी को लेकर इतनी ज़िद क्यों की? उत्तर: लेखक को सिर्फ अठन्नी की नहीं, बल्कि अपने आत्मसम्मान की चिंता थी। दुकानदार द्वारा उसे झूठा साबित करना उसके लिए अपमानजनक था। लेखक को यह बात बुरी लगी कि सत्य होते हुए भी उसका मज़ाक उड़ाया गया। प्रश्न: कहानी का शीर्षक "बात अठन्नी की" क्यों रखा गया है? उत्तर: यह शीर्षक प्रतीकात्मक है। अठन्नी की कीमत भले ही कम हो, लेकिन इसके पीछे लेखक का स्वाभिमान, सत्य और सामाजिक व्यवहार छिपा है। यह "बात" मात्र पैसों की नहीं, बल्कि उस मानसिकता की है जो छोटी बातों को भी अहम बना देती है। प्रश्न: दुकानदार ने लेखक को अठन्नी क्यों नहीं लौटाई? ...
Baat athani ki question and answer (बात अठानी की प्रश्न और उत्तर) sahitya sagar icse class 10
This blog is about questions and answers on the chapter "baat athni ki" which will help the icse students in preparation for boards exams